क्यों जलाएं दीया? जानें खास बातें |
हिन्दुओं को जिस दीपावली का महीनों से इंतजार रहता है, वह पर्व अब आ गया है। हर घर जलते दीयों से रोशन होगा। अयोध्या में योगी सरकार के सौजन्य से सरयु नदी के तट करोड़ों दीयों की लौ से जगमग होंगे। देव दीपावली पर गंगोत्री से लेकर बनारस और बंगाल की खाड़ी तक गंगा के तट भी दीयों की रोशनी में नहाएंगे। सनातन धर्मावालंबियों के लिए दिवाली सबसे बड़ा त्यौहार है पर दीयों को जलाने पर पैसे की बर्बादी का सवाल हर बार उठाया जाता रहा है लेकिन ‘ द हिन्दू टूडे, लंदन ’ ने इस सवाल के पटाक्षेप के लिए तमाम मान्यताओं, शोधों, विषय विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों से मंथन के बाद एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की है, वह भी सटीक और वैज्ञानिकता के मानदंड़ों पर। आइए, इस पर गौर करें और आप तय करें कि दीयों को जलाने की अलौकिक परम्परा कितनी गजब की ह
© 2024 द हिन्दू टुडे. सर्वाधिकार सुरक्षित