The Hindu Today Hindi

श्रेणी : Documentries | लेखक : ps | दिनांक : 11 November 2023 04:59

द हिंदू टुडे का लक्ष्य सनातन का संरक्षण, उसकी सोच, सिद्धांतों को बढ़ावा देना है। द हिंदू टुडे अपने पाठकों, श्रोताओं को सनातन की गहरी और गंभीर समझ के साथ साथ जीवन में इसकी प्रासंगिकता के बारे में सत्य और तथ्य पर आधारित जानकारियां देगा। आज जब ईमानदारी, पवित्रता, सद्भावना, दया, धैर्य, सहनशीलता, आत्म-संयम, उदारता जैसे गुण हमारी शब्दावली से विलुप्त होते जा रहे हैं। द हिंदू टुडे की जिम्मेदारी है कि दुनियाभर में युवा भागीदारी-जागरुकता और सामुदायिक जुड़ाव के लिए संचार के विभिन्न माध्यमों के जरिए उन्हें जोड़ सके। द हिंदू टुडे का मकसद सनातन के कालातीत अथाह ज्ञान, अनुष्ठान, पर्व-त्योहार और प्रथाओं को समकालीन समाज के लिए इसकी प्रासंगिकता को दुनिया के सामने फिर से लाना है।उम्मीद ही नहीं द हिंदू टुडे को पूरा भरोसा है कि हम सनातनी संस्कृति को संरक्षित और उसे बढ़ावा देने के जिस काम को लेकर आगे चले हैं, उसमें दुनियाभर के लोग, समाज के हर समुदाय जाहे वो किसी भी धर्म-पंथ का होगा उसका सहयोग मिलेगा।