मुनि प्रमाण सागर जी महाराज के अनुसार मंदिर की गुल्लक में जो पैसे डाले जाते हैं, उसके पीछे सभी के कल्याण का भाव होता है। जो लोग पैसे कमाते हैं, वह अपने कल्याण में रुपये लगा सकें। दूसरों के मन में दान के भाव जगा सके, भगवान की सेवा पूजा अच्छी तरीके से हो सके और लोग मंदिर में अच्छे से धर्म ध्यान कर सकें। इस भाव से मंदिर के गुल्लक में पैसे डालते हैं। और जो मंदिर के गुल्लक में पैसे डालते हैं वह महापुण्य कर्म का लाभ उठाते हैं।
95 दृश्य
© 2024 द हिन्दू टुडे. सर्वाधिकार सुरक्षित