मोदी प्रयागराज को 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट देंगे
प्रयागराज, 12 दिसम्बर।
मोदी शुक्रवार को प्रयागराज में होंगे और 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्टों का तोहफा देंगे। इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार के दौरे पर बनाए गए पंडाल पर नाराज हुए। बोले, पंडाल में भीड़ बढे़गी तो घुटन होगी इसलिए इसे सुबह तक सुधार लिया जाए। हालांकि अफसरों ने इस पर असमर्थता जताई तो उन्होंने कोशिश करने की नसीहत दी।