मोदी करेंगे शुभारम्भ, त्रिवेणी तट पर होगा जलाभिषेक

मोदी करेंगे शुभारम्भ, त्रिवेणी तट पर होगा जलाभिषेक

श्रेणी : कुंभ | लेखक : Rajesh Dwivedi | दिनांक : 06 December 2024 22:17

महाकुम्भ बुलेटिन -2

मोदी करेंगे शुभारम्भ, त्रिवेणी तट पर होगा जलाभिषेक 


महाकुम्भनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसम्बर को विधि-विधान के साथ महाकुम्भ का आगाज करेंगे। मोदी कुम्भ कलश की स्थापना भी करेंगे। साथ ही अक्षयवट कॉरिडोर का भी उद्घाटन भी करेंगे, इसके लिए संगम के त्रिवेणी तट पर तैयारियां तेज हो गईं हैं। 

प्रधानमंत्री जब कुम्भ कलश की स्थापना करेंगे तो 21 मंत्रों का उच्चारण पंडितों का समूह करेगा। अनुष्ठान के लिए एक दर्जन राज्यों से पूजन सामग्री मंगाई गई है। केरल से नारियल को आंध्र प्रदेश से शेषाचलम पहाड़ी से केसरिया चंदन भी लाया जा रहा है। और तो और,  राजस्थान से चुनरी,महाराष्ट्र से सिंदूर तो काशी से पूजन सामग्री लाई जा रही है। एमपी से चावल, यूपी के कई जिलों से फूल, कर्नाटक से सुपारी और बनारसी पान भी मंगाया गया है। 

भोग में कौशाम्भी का केला, केला का पत्ता, तुलसी दल और वाराणसी मंडल के जिलों से मिठाइयां लाईं जाएंगी। 

--

विदेशी मेहमानों को गंगाजल और अक्षयवट का उपहार मिलेगा 

महाकुम्भ । महाकुम्भ में आने वाले सौ से ज्यादा देशों के विदेशी मेहमानों को गंगाजल और अक्षयवट के पत्तों का उपहार दिया जाएगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए लगाया गया है। 

सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में उपहारों को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। 

प्रशासन ने शुक्रवार को साफ किया कि महाकुम्भ नगर को दस जनवरी को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।