महाकुम्भनगर। 7 दिसम्बर 2024
महाकुम्भ में अलर्ट रहना होगा, विरोधी सक्रिय : योगी
महाकुम्भनगर। 7 दिसम्बर 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लिया। पांच घंटे तक योगी ने हर तैयारी का आकलन किया और पुलिस-प्रशासन के साथ जनमानस और श्रद्धालुओं को हर समय अलर्ट रहने की नसीहत दी। भाजपाइयों के साथ बैठक कर साफ किया कि प्रधानमंत्री 13 दिसम्बर को प्रयागराज आ रहे हैं। उनके कार्यक्रमों को सफल बनाना होगा। भीड़ ऐसी होनी चाहिए कि लगे महाकुम्भ में ऐसा आगाज है तो अंजाम क्या होगा?
सीएम योगी ने संकल्प प्रशिक्षण पंडाल में कहा कि पुलिस को खासा सतर्क रहना होगा। अफवाह फैलाने वालों से सजग रहना होगा क्योंकि महाकुम्भ में 40 करोड़ से अधिक की भीड़ श्रद्धालुओं की आएगी। महाकुम्भ की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर सारे एडवांस तरीके अपनाएं जाएं।
---
भीड़ को कंट्रोल करेंगे महाराजा, चेतन और बाहुबली
महाकुम्भनगर। इस बार महाकुम्भ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है इसलिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने महाराजा, चेतन और बाहुबली को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। यह किसी इंसान के नाम नहीं है बल्कि प्रशिक्षित घोड़ों के नाम हैं, जो मेला परिसर पर में भ्रमण करेंगे, इसके लिए उनका 180 घुड़सवार पुलिस जवान सहयोग करेंगे।
पुलिस ने मेला परिसर में प्रशिक्षित घोड़ों को राज्य की जिला पुलिस लाइन से मंगाया है। इन घोड़ों के सहारे पुलिस महाकुम्भ नगर के चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी निगाह रखेगी।
49 दृश्य
© 2025 द हिन्दू टुडे. सर्वाधिकार सुरक्षित