महाकुम्भ बुलेटिन

महाकुम्भ बुलेटिन

श्रेणी : कुंभ | लेखक : Rajesh Dwivedi | दिनांक : 06 December 2024 00:10

महाकुम्भ बुलेटिन --

महाकुम्भ नगर में खूब मिलेगी प्राणवायु 

महाकुम्भनगर (प्रयागराज)। 

महाकुम्भ में आने वाले देश दुनिया के श्रद्धालुओं को संगम जाने पर प्राणवायु यानी ऑक्सीजन मिलेगीहार्ट और सांस रोगियों को शुद्ध हवा मिलेगी ताकि उन्हें संगम तट पर डुबकी लगाने में मुश्किल न हो। 


पहली बार श्रद्धालुओं को स्पेशल हाईडेंसिटी ऑक्सीजन फॉरेस्ट का आनंद मिलेगा। डेढ़ लाख पौधें हर किसी को शुद्ध हवा का तोहफा देंगे। साथ ही उन्हें हर रास्त पर ग्रीनबेल्ट का भी मजा मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भनगर तक रूप से सजाने संवारने का काम चल रहा है। 

--

यह हो रहे काम 

-डीएफओ प्रयागराज अरविंद कुमार यादव के अनुसार, सीएम की मंशा महाकुम्भ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत कुल 149,620 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसमें 137,964 पौधे अभी तक लगाए भी जा चुके हैं। 

-एंट्री करते ही श्रद्धालुओं का स्वागत 50 हजार खूबसूरत पौधे करेंगे। जिनकी सुंदरता देखकर देशी विदेशी पर्यटक गदगद हो जाएंगे। 

-प्रयागराज में वन विभाग के आईटी हेड आलोक कुमार पाण्डेय की मानें तो महाकुम्भनगर के अंदर तथा शहर को जोड़ने वाले प्रवेश और निकास मार्गों को शोभाकर पौधों से सजाया जा रहा है। यहां थीमैटिक रोपण कर 50 हजार सीमेंट गार्ड, 10 हजार गोल आयरन ट्री गार्ड, 2500 चौकोर आयरन गार्ड सहित तमाम कार्य किए जा रहे हैं।

-सरस्वती हाईटेक सिटी के 20 हेक्टेयर में ऑक्सीजन बैंक और नगर वन का आनंद मिलेगा।

-सरस्वती हाईटेक सिटी में एक हाईडेंसिटी ऑक्सीजन फॉरेस्ट विकसित किया जा रहा है। 

-18 मार्गों पर 190 किलोमीटर के दायरे में पौधे सजाए जा रहे हैं। 

-गंगा तटीय क्षेत्र में 10 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। गोल्ड मोहर, कचनार और अमलतास के पौधे करीब ढाई हजार की संख्या में लगाए गए हैं। यह पौधे सर्वाधिक ऑक्सीजन देने के लिए जाने जाते हैं। 

-करछना रेंज में 2000 पौधे लगा रहे हैं। साथ ही गंगा नदी के किनारे तटीय क्षेत्र, झूंसी, ककरा-लीलापुर संपर्क मार्ग फूलपुर में अर्जुन और कचनार के 1700 पौधे लगाए जा रहे हैं जबकि फाफामऊ-सहसो-हनुमानगंज मार्ग व प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग-फूलपुर मार्ग पर अर्जुन पीपल के 1800 पौधे लगाए जा रहे हैं।