जियो ट्यूब तकनीक से ट्रीट होगें 22 अनटैप्ड नाले
महाकुम्भनगर, 16 दिसंबर। यूपी जल निगम, नगरीय ने प्रयागराज के सलोरी में जियो ट्यूब तकनीक आधारित ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है, जो शहर के सभी अनटैप्ड 22 नालों के अपशिष्ट जल का शोधन करेगा। सलोरी में 55 करोड़ रुपये की लागत से लगाया है ट्रीटमेंट प्लांट
महाकुम्भ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान करने आते हैं।
अधिशासी अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि 55 करोड़ रुपये की लागत से बने इस ट्रीटमेंट प्लांट का अभी ट्रायल रन चल रहा है जो कि एक जनवरी से अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने लगेगा।
18 दृश्य
© 2025 द हिन्दू टुडे. सर्वाधिकार सुरक्षित